ग्राहक सेवा केंद्र ने किया हेंडवास एंव मास्क वितरण

बिहार से ब्योरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई, सिमुलतला ।। सिमुलतला क्षेत्र के लोहिया चौक पर संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कृष्णमुरारी यादव ने सोमवार को लोगों के बीच मास्क एवं हेंडवास का वितरण किया ।साथ ही महिलाओं एवं अन्य ग्रामीणों को जागरूक करते हुए संचालक ने कहा कि कोरोना वायरस को आपलोग हल्के में नही लें, पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। लाकडाउन नियम का पालन करें, सामाजिक दूरी बनाकर रहें, अतिआवश्यक कार्यों के बगैर घर से बाहर नही निकले,अगर घर से बाहर निकलने की आवश्यकता हो तो पहले मास्क एवं सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर लिया करें। थोड़ी थोड़ी देर के बाद साबुन या हेंडवास से मलमल कर हाँथ धौंयें। वितरण के मौके पर  खुरंडा पंचायत के सरपंच पति नकुल यादव  ने लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग पालन करने का सलाह दीये एवं सोसल डिस्टेनसिंग के फायदे से अवगत कराये उन्होंने कहा दो गज की दूरी जीने के लिए जरूरी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट