
लाकडाउन, आंधी, ओलावृष्टि, आगजनी से बर्बाद फसलों का मुआवजा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 27, 2020
- 437 views
समस्तीपुर से सृष्टि सुमन की रिपोर्ट
बिहार ।। समस्तीपुर ताजपुर लाकडाउन,आंधी, बारिश, ओलावृष्टि एवं आगजनी से बर्बाद फसलों का 25 हजार रू० प्रति एकड़ मुआवजा देने, जिला स्तर पर कोरोना की नि: शुल्क जांच व ईलाज,आईसीयू व वेंटीलेटर की व्यवस्था करने, लॉकडाउन में करोना, भूख व पुलिस दमन से हुई मौतों पर 20 लाख रूपये मुआवजा देने, बिजली का निजीकरण बंद करने, बटाईदार- भूधारी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिना कागज- पत्तर के हर गांव में फसल खरीद की गारंटी करने, भूख, नफरत व महामारी के खिलाफ किसानों को राहत के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा प्रखंड के मोतीपुर वार्ड-10 में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया गया. राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, मकसुदन सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, मंजीत कुमार आदि धरना में उपस्थित रहे.
धरना का नेतृत्त्वकर्ता सह किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष सह भाकपा माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा यह धरना देकर राज्य एवं केंद्र सरकार के समक्ष किसानहित की रक्षा हेतु जरूरी मांगों को रखा गया है. यदि मांग पूरा नहीं किया जाएगा तो लाकडाउन के बाद किसानों को एकजुट कर धारावाहिक आंदोलन शुरू किया जाएगा. किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने मौके पर तमाम किसानों के केसीसी लोन,महाजनी कर्ज माफ करने एवं अगली फसल के लिए नि:शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज आदि किसानों को देने की सरकार से मांग की.
रिपोर्टर