सीआरपीएफ 215/Aबटालियन के द्वारा बैंक परिसर में किया गया सैनिटाइज

चकाई से एबी न्यूज़ से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

जमुई, चकाई ।। सीआरपीएफ कमाडेंट मुकेश कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा के नेतृत्व में घोरमो कैंप स्थित सीआरपीएफ बटालियन 215/A के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक व यूको बैंक तथा रेफरल अस्पताल परिसर में सेनिटाइजर का छिड़काव किया व जरूरतमंदों के बीच सेनेटाइजर, मास्क हाथ धोने का साबुन का वितरण किया । सीआरपीएफ द्वारा मुख्य चौक से नीचे बाज़ार बैंक,सब्जी बाजार,अस्पताल में जहाँ भीड़-भाड़ वाले इलाके जहाँ लोग ज्यादा आते जाते है उन स्थानों को स्प्रे कर सेनेटाइज किया साथ ही आवश्यक्ता अनुसार लोगो के बीच सेनेटाइजर, साबुन,मास्क आदि का वितरण किया। बहरहाल जहाँ पुलिस से लोगो को भय लगता था वही पुलिस आज जनता के सेवक के रूप में काम कर रही है।यह वाक्या पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे सम्बंध स्थापीत होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट