जदयू नेता सुमित कुमार सिंह के कार्यकर्ता द्वारा गरीबो को राशन वितरण कार्य जारी

जमुई ।। चकाई से पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, लेकिन हर दिन कमाकर खाने वाले लोग दो जन की रोटी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इस बीच पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के पहल पर उनके कार्यकर्ता लगातार चकाई विधानसभा में गरीबों को राशन मुहैया कराने का अभियान चला रखे हैं।इसी क्रम में आज सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया क्षेत्र बरसोतिया, बटिया बाजार,हेंठबटिया,मेघामारन,कुराबा,मनारिया, भेंडिया सहित दर्जनों गांवों में उनके समर्थक क्षेत्र जा जाकर सैकड़ो गरीबों के बीच राशन का पैकेट वितरण कर रहे हैं।

पूर्व विधायक सुमित सिंह कहते हैं कि गरीबों के खाली थाली में भोजन की आवश्यकता है। कोई भी आदमी भूखा न रहे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। बिना भेदभाव के सभी को राशन सामग्री वितरण किया जा रहा है। वितरण के दौरान इनके समर्थकों द्वारा शारीरिक दूरी का भी ख्‍याल रखा जा रहा है।इस अवसर पर सुमित सिंह समर्थक सह जदयू कार्यकर्ता पंचानंद सिंह,चंद्रशेखर सिंह,आशीष बरनवाल,जदयू प्रखंड प्रभारी विशाल कुमार,चंद्रदेव बरनवाल,प्रमोद बरनवाल,मनोज सिंह झा मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट