कोविड19 : कल्याण - डोम्बिवली में कोरंटाइन की अवधि 14 दिनों से बढ़ाकर हुई 28 दिनों तक
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 28, 2020
- 1183 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत कोरोना बाधित व कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में प्रवास कर आये लोगो को अब 14 दिन के बजाय 28 दिन के लिए होम कोरंटाइन किया जाएगा ऐसा आदेश आरोग्य विभाग की तरफ से दिया गया है अधिकारी ने बताया कि यह सब कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए किया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार को 6 और नए मरीज पाये गए है ।
कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में मंगलवार को 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए जिनमे डोम्बिवली पूर्व में 2 पुरुष, कल्याण पूर्व में 1 पुरुष, नांदिवली में 1 पुरूष, कल्याण पश्चिम में 1 पुरुष तो वही मोहना में 12 साल का एक नाबालिक कोरोना संक्रमित पाया गया है इसके साथ ही कल्याण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 143 हो गयी है कुल 45 लोग स्वस्थ हो चुके है और 95 लोगो का उपचार अभी जारी है ।
अब तक कल्याण पूर्व में 29, कल्याण पश्चिम में 17, डोंबिवली पूर्व में 50, डोंबिवली पश्चिम में 35, मांडा टिटवाळा में 5, मोहने में 6 तथा नांदिवली में 1 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है वही दूसरी तरफ 14 दिनों के लिए होम कोरंटाइन मरीजो में एक नया मामला सामने आया है मनपा को कुछ ऐसे भी मरीज मिले है जिनमे 14 दिनों के बाद कोरोना का लक्षण पाये गए है इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मनपा आरोग्य विभाग ने अब होम कोरंटाइन की अवधि बढ़ाकर 28 दिनों की कर दी है इस संदर्भ में आरोग्य अधिकारी लवंगारे का कहना है कि जो मरीज संक्रमितों के संपर्क में रहे होंगे, जिनका बाहर का प्रवास हिस्ट्री होगा ऐसे सभी को अब 28 दिनों के लिए कोरंटाइन किया जाएगा ताकि इस बीमारी को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके ।
रिपोर्टर