चार बच्चे अतिकुपोषित मिले
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 04, 2018
- 628 views
वाराणसी: पीएचसी हरहुआ पर राष्ट्रीय बाल
स्वास्थ्य कार्यक्रम के आउट डोर में 32 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
किया गया। इसमें 13 कुपोषित में चार बच्चों को अति कुपोषित पाया गया।
करोमा की
आगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा देवी इन चार बच्चों को लेकर आई थीं। चारों बच्चों को
पंडित दीनदयाल हास्पिटल के पोषण पुनर्वास केंद्र रेफर किया गया तो उन्हें
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के वाहन से डा. शैलेन्द्र कुमार ने ले जाकर
भर्ती करवाया। कुपोषित बच्चों में आठ माह की अंजलि पुत्री कुसुम का वजन 3 किलो 800 ग्राम है, जबकि अंजलि का वजन 6 किलो 300 ग्राम से ज्यादा होना चाहिए।
दूसरी बच्ची सात माह की चादनी पुत्री सोनी का वजन 4 किलो 300 ग्राम है जबकि इसको 6 किलो से ज्यादा होना चाहिए। तीसरी बच्ची 14 माह का मोनू पुत्र किरन का वजन 5 किलो 500 ग्राम जबकि इसका वजन 8 किलो 100 ग्राम से ज्यादा होना चाहिए। चौथी बच्ची 18 माह की अनामिका पुत्री रिंकी का वजन 6 किलो 400 ग्राम जबकि उसका वजन 8 किलो 100 ग्राम से ज्यादा होना चाहिए। स्वास्थ्य टीम ने भर्ती होने की सूचना सीएमओ को दे दी है।बेड फुल होने के कारण आउट डोर में अन्य बच्चों को दवा दे कर घर भेज दिया गया। आउटडोर में डा. अब्दुल जावेद, डा. शिवम पांडेय, डा. शैलेन्द्र कुमार, डा. अरविन्द कुमार, विनोद कुमार और नदीम अली शामिल रहे। उनकी खोजबीन पं. दीनदयाल अस्पताल व हरहुआ ब्लाक के संबंधित कर्मचारी कर रहे हैं। ग्राम प्रधान पति दिलीप के अनुसार भर्ती मुसहर वापस घर नहीं पहुंचे हैं।
रिपोर्टर