कादीपुर में दीवार ढहने से युवक की दर्दनाक मौत
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jul 23, 2018
- 2789 views
परिवार का दूसरा लड़का भी 7 वर्ष पहले समा चुका है काल के गाल में, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सुल्तानपुर: कादीपुर के नजदीक सूबेदार का पूरा दौलतपुर गांव में बड़कऊ सेठ की 70 फिट लंबी व 6 फुट ऊंची बाउंड्री वाल ढह जाने से उसके नजदीक ही शौच कर रहे एक युवक की दबकर मौत हो गयी।
यह लिंक भी देखें
मृतक सुनील उपाध्याय (25) शम्भूनाथ उपाध्याय के दूसरे पुत्र थे। इनके एक पुत्र राकेश उपाध्याय की मौत भी 7 वर्ष पहले हो गयी थी। इस पुत्र की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। पूरे परिवार समेत गांव में करुण क्रंदन व मातम पसर गया है।
22 जुलाई को दोपहर 1 बजे के करीब सुनील शौच के लिए घर से 100 मीटर की दूरी पर दीवार के नजदीक ही बैठे शौच कर रहे थे तभी अचानक दीवार ढह गई। 22 जुलाई को उनका पता नही चला और उनकी काफी खोजबीन भी परिजनों द्वारा की गई।
23 जुलाई को सुबह कुछ बच्चे बकरियां चरा रहे थे और उन्हें मृत देह दिखी जिसके बाद लोगों ने कादीपुर पुलिस को घटना की सूचना दी, कोतवाल शुक्ला समेत तमाम पुलिस कर्मी व एस डी एम कादीपुर भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज दिया। घर मे दूसरे बेटे के भी असमय काल के गाल में समा जाने पर बूढ़ी मां का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्टर