
राशन कार्ड की सूची बना रहे आजीविकाओ को वार्ड पार्षद से मिल रही धमकी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 28, 2020
- 378 views
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट,
जमुई ।। नगर परिषद क्षेत्र में राशन कार्ड धारक लोगों की सूची बनाने के दौरान जीविका दीदियों को मिल रही है धमकी। और यह धमकी देने वाले और कोई नहीं बल्कि उन वार्डों के पार्षद और उनके पति ही हैं। उक्त बातों का खुलासा तब हुआ जब जीविका को वार्ड पार्षद से मिल रही धमकी के उपरांत इसकी सूचना नगर परिषद कार्यालय में देने के लिए सभी आजीविका कर्मी पहुंच गई। आजीविका दीदियों को मिल रही धमकी की सूचना पर खुद जमुई जिलाधिकारी नगर परिषद कार्यालय जानकारी लेने के लिए पहुंच गए। मौके पर पहुंची मीडिया को आजीविका दीदियों ने कहा कि सरकार कि आदेश पर नगर परिषद कार्यालय से आदेश पत्र के द्वारा हम सभी जीविका दीदियों को अलग-अलग वार्डो में वंचित राशन कार्ड धारियों की सूची बनाने हेतु जिम्मेवारी दी गई है। जिसके अनुपालन के लिए घूम घूम कर सूची तैयार कर रहे हैं। सभी वार्डों में वह वैसे गरीब गुरबा निस्सहाय को चिन्हित कर सूची में नाम जोड़ा जा रहा है जो पहले से राशन कार्ड से वंचित थे। सूची बनाए जाने के दौरान लगातार सभी वार्ड के वार्ड पार्षदों एवं उनके पति द्वारा लगातार दबाव बनाते हुए धमकी दी जा रही है।यहां तक हो गयी है कि नगर परिषद अध्यक्ष के पति संतोष कुमार भी अपने चयनित लोगों को सूची में नहीं शामिल करने पर धमकी दे रहे हैं।
वहीं आजीविका दीदियों को वार्ड पार्षद से मिल रही धमकी पर जब नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा से इस बारे में सवाल किया गया तो वह गोलमोल जवाब देते हुए सीधे बचते हुए नजर आए और निकलते बने। ऐसे में नीतीश सरकार द्वारा गरीबों शोषित और वंचितों के लिए राहत के लिए किए गए उपाय पर जीविका दीदियों द्वारा राशन कार्ड सूची निर्माण के दौरान वार्ड पार्षद के द्वारा मिल रही धमकी से सरकार की योजनाओं की सीधे पोल खुलती हुई नजर आ रही है ।
रिपोर्टर