बिहार में 13 जिले रेड जोन घोषित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 29, 2020
- 372 views
पटना ।। बिहार के 38 जिलों में से 13 जिलों को कोरोना प्रभावित रेड जोन में शामिल हो गए हैं. कोरोना संक्रमण के फैलाव के देखतके हुए इलाकों को जोन में बांटा गया है.13 जिले रेड जान में बिहार के 13 जिलों को रेड जोन में शामिल हो गए हैं. बेगूसराय, भागलपुर , गया, कैमूर, मुंगेर, गोपालगंज, बक्सर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास,सारण और सीवान को रेड जोन में रखा गया है. इन 13 जिलों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं.रेड जोन में शामिल जिलों में मुंगेर में सबसे ज्यादा 92 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.जबकि पटना, बक्सर, गोपालगंज और कैमूर मेंं लगातार लगातार कोरोना संक्रमितों की जांच की जा रही है.तीन नए जिलों में घुसा कोरोना मंगलवार को कोरोना ने बिहार के तीन नए जिलों में घुस गया.इनमे शेखपुरा, सीतामढ़ी और अररिया शामिल है. अब पूरे में बिहार में 28 जिलों में कोरो
रिपोर्टर