पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित के नाम से शराब माफिया एवं बालू माफिया में हड़कंप

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई, सोनो ।। देश में वैश्विक कोरोना जैसे महामारी का तनाव से लोग में सर्वव्यापी देखा जा रहा है वही सोनो थाना अंतर्गत के अवर निरीक्षक तेज तरार ईमानदार सिंघम पुलिस ऑफिसर मृत्युंजय कुमार पंडित लगातार अपने कर्तव्य निष्ठा से अपराधियों पर नकेल कसने में सफल दिखा जा रहा है बताते चलें जिले में अपराध करने वालों को अब खैर नहीं वही सोनो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक तेज तरार सिंघम मृत्युंजय कुमार पंडित लगातार बालू माफिया दारू माफिया एवं अन्य अपराधी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए करवध तरीके से अपराधियों में भय का माहौल अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित  के नाम सुनकर कांप उठते हैं बताते चलें सोनो प्रखंड अंतर्गत तेलिया छोराट में लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कसा जा रहा है फिर भी शराब माफिया छुपा रुस्तम जैसे शराब के कारोबारी में फल फूल रहे हैं वहीं दूसरी ओर अवर निरीक्षक के गुप्त सूचना पर शराब अड्डे को छापामारी किया छापामारी के दौरान कई शराब भाटियों की भी नष्ट और ध्वस्त किया और गड्ढे में छुपा हुआ भारी मात्रा में जावा महुआ को बाहर निकाल कर क्षतिग्रस्त किया गया। वही दूसरी और सोनो थाना के अवर निरीक्षक तेज तरार ईमानदार सिंघम मृत्युंजय कुमार पंडित ने लोगों से कहा शराब माफिया बालू माफिया तथा अन्य अपराधी लोगों से अपील किया कि जो भी क्राइम संबंधित जुड़े हैं वह सारे क्राइम को निछावर कर दे और एक अच्छी रास्ता एक अच्छे मार्ग पर चले जो कि आपके परिवार आपके बच्चों के प्रति समाज के बीच कोई गलत संदेश ना जाए और अपने बच्चों को पूर्ण रूप से शिक्षा का पाठ पढ़ाएं और अपने परिवार वालों को साथ मिल कर रहे और अपराध मुक्त क्षेत्र बनाएं वही मौके पर दर्जनों सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट