
चकाई रेफरल में स्वास्थ्य कर्मी की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 29, 2020
- 401 views
चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई ।। बुधवार को रेफरल अस्पताल के परिसर में स्वास्थ्य कर्मी और अस्पताल के प्रबंधक उपेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कहा कि करोना वायरस जो महामारी की तरह पूरे देश में फैल रहा है इसको लेकर हम सभी घर घर जाकर देखने का काम करेंगे कि कौन लोग सर्दी खासी बुखार से पीड़ित हैं और उसका इलाज कैसे किया जाए साथ ही जरूरत पड़ने पर करोना का भी जैसे बीमारी का इलाज किया जाएगा वहीं यह भी कहा कि पल्स पोलियो की तर्ज पर जैसे हम लोग घर घर जाकर पल्स पोलियो का दवा पिलाते हैं वैसे ही डोर टू डोर जाकर करोना वायरस का भी जांच करेंगे और उसके इलाज का भी रास्ता निकाल लिया जाएगा इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में ANM स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थी सभी को यह भी सलाह दिया गया कि अपनी भी सुरक्षा करें और जनता की भी सेवा करें
रिपोर्टर