
मुखिया सोनी कुमारी और उमेश यादव के तरफ से घर-घर दवा का छिड़काव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 29, 2020
- 386 views
देवघर से पप्पु यादव भारतीय की रिपोर्ट
बिहार ।। झारखंड देवघर ग्राम पंचायत मेदनीडीह की मुखिया सोनी कुमारी और उमेश यादव की ओर से बुधवार को पूरे पंचायत में कोरोना महामारी से बचाव के लिए घर-घर दवा का
छिड़काव कराया गया दवा छिड़काव में ग्राम पंचायत के सचिन्द्र कुमार राय, राजेश मांझी, भीम पंडित एवं राजेश महतो आदि ने कार्य किया। मुखिया सोनी कुमारी ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत अंतर्गत कुल 16 गांव में कुल परिवारों की संख्या 1100 है। इसमें हर एक परिवार को एक एक हैंड सेनीटाइजर और दो मास्क का भी वितरण बुधवार को प्रारंभ किया गया।मेदनीडीह मुखिया की ओर से लगातार पंचायतवासियों को हर संभव मदद किया जा रहा है
रिपोर्टर