
मानवता मेरे लिए पहली प्राथमिकता गौरव सिंह राठौड़
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 30, 2020
- 347 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई ।। झाझा प्रखंड के तुंबापहाड़ स्थित नसरुद्दीन अंसारी के पुत्र 24 वर्षीय सरफराज अंसारी जो कैंसर बीमारी से ग्रसित है और वह बेहद गरीब परिवार से आते हैं ऐसे में नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने अपना मदद का हाथ उनके परिवार के तरफ बढ़ाते हुए इससे लोक डाउन में सर्वप्रथम 1 सप्ताह का राशन मुहैया कराया एवं उनके द्वारा हर संभव इलाज में मदद करने का आश्वासन दिया गया तथा उन्होंने जमुई जिला वासियों से भी इन्हें मदद करने का आग्रह हाथ जोड़कर किया।इसको लेकर ग्रामीण वासी काफी खुश नजर आए।मौके पर कराटे चैंपियन जाबीर अंसारी मनीष राज हंस दीपक रावत सोनू चौधरी आदि बड़ी संख्या में युवा शक्ति मौजूद थे।
रिपोर्टर