चकाई विधानसभा की विधायिका सावित्री देवी के सौजन्य से हुआ मास्क वितरण

जमुई, चकाई ।। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चकाई विघानसभा क्षेत्र के पेटारपहडी पंचायत के महारायडीह दास टोला, नैयाडीह, छोटकीटांड विभिन्न गाँवों में चकाई विधायक श्री मति सावित्री देवी के सौजन्य एंव राजद नेता विजय शंकर यादव निर्देशानुसार जरुरतमंद लोगों के बिच राजद युवा नेता सह चकाई विधायक सावित्री देवी के बेहद करीबी रोहित कुमार यादव के नेतृत्व में मास्क और साबुन का वितरण करते हुए एवं ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने की सलाह दिए ।


मौके  ललन पासवान, बुल्लु दास, लालू कुमार ललन, संतोष यादव, टिंकू पासवान इत्यादि  लोग मजूद थे |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट