भाकपा माले लॉक डॉन का पालन करते हुए मजदूर दिवस मनाया

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई झाझा  ।।  दिनांक 1 मई 2020 को भाकपा माले प्रखंड कमेटी झाझा की ओर से प्रखंड के टेलवा पार्टी कार्यालय नरगंजो बाराकोला पंचायत के घोरमारा एवं प्रखंड के अन्य पार्टी संगठन क्षेत्रों में लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने गांव में मजदूर दिवस मनाई गई उक्त बातें भाकपा माले के प्रभारी जयराम पुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां . उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सारी दुनिया अत्यंत कठिन दौर से गुजर रही है और इतिहास गवाह है कि पूंजीवाद हर संकट का वोझ मजदूर वर्ग पर थोपा जा रहा है आज भारत का असंगठित मजदूर वर्ग सड़कों पर झेल रही है संगठित मजदूरों के ऊपर सरकार और  पूजीपतियों का चौतरफा हमले की जा रही है मजदूरों को बड़े पैमाने पर छटनी की जा रही है रोजमर्रा की जरूरी चीजें के दाम अभी से आसमान छूने लगे हैं मजदूरों का काम चौपट हो गया है जिला कमेटी सदस्य कंचन रजक ने कहा कि जहां भी मजदूर फंसे हैं उन्हें सरकार जल्द से जल्द लाया जाए उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से किसान की फसलें नष्ट हो गई है ऐसे किसानों को सरकारी लाभ दिया जाए और किसानों का कर्ज एवं बिजली बिल माफ किया जाए उन्होंने कहा कि डीलरों की मनमानी पर अंकुश लगाई जाए इस मौके पर दर्जनों की संख्या में भाकपा माले के सदस्य गुलटे पूजारी हुआ वर्णवाल जगदीश राणा नंद लाल यादव मूर्ति देवी संजय यादव सनोज कुमार नारायण यादव आदि मौजूद थे .

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट