
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मनाया मजदूर दिवस
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 01, 2020
- 347 views
जमुई, चकाई ।। आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने चंदरमंडी पंचायत के सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडोतोलन किया तत्पश्चात शहीद वेदी पर माल्यार्पण सभी कार्यकर्ताओं ने किया ।कार्यक्रम में सोशल डिसटेंश का ख्याल रखते सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माले नेता मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मई दिवस अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है इसकी प्रेरणा एक दिन में काम के घंटे तय करने के उन्नीसवीं सदी में हुए पहले बडे संघर्ष से मिली इस संघर्ष की मांग थी एक दिन में काम के आठ घंटे तय किये जाएँ ।आज भी मई दिवस काम के घंटे के बारे में हैं खास कर भारत आज के संदर्भ में जहां कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के बीच में सरकार एक दिन में काम के घंटे बढाकर 12घंटे करने जा रही है मई दिवस सभी मजदूरों के वेतन के साथ छुट्टी के अधिकार के बारे में है लेकिन भारत में करोड़ों ऐसे मजदूर हैं जिन्हें मजदूर का दर्जा ही नहीं दिया गया है ।यकीनन इस साल का मजदूर दिवस आवश्यक सेवाओं से जुड़े उन तमाम मजदूरों के बारे में है जिन्हें इस लाॅकडाउन के बीच भी कोई मोहलत नहीं दी गई है डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ पुलिस,ट्रांसपोर्टकरमी, सहित कई ऐसे कर्मी है जिन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगा कर दिन रात डटे हुए हैं ।और उन्हें अपनी जिंदगी बचाने के लिए कोई आवश्यक समान भी नहीं है ।अगर बुनियादी और तत्कालिक जरूरतें नहीं पूरी की जाती है तो उनके लिए ताली और थाली बजाकर जले पर नमक ही छिडकना है ।मई दिवस मजदूरों के सम्मान और काम की जगह पर सुरक्षा के बारे में है लेकिन सीवर में उतरकर अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों को न तो सम्मान मिला है और न ही सुरक्षा भारत में मजदूरों की बडी तादाद को अपने काम की जगहों पर हर दिन उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है इनमें जाति के आधार पर उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न भी शामिल है ।मई दिवस हमारे काम की पहचान, काम की सुरक्षित जगह और काम करने के लोकतांत्रिक और सम्मानजनक माहौल के लिए संघर्ष के बारे में है ।इस बार का मई दिवस 2020उस आसन्न मंदी के बारे में भी है, जिसकी तलवार हम सबके सर पर लटक रही है अर्थव्यवस्था इस विनाशकारी झटके और गतिरोध से कैसे उबरेगी?अभी ही लाखों लोग नौकरियों से हाथ धो बैठे हैं, मजदूरी कम की जा रही है, महंगाई भत्ता बढने से रोक दिया गया है ज्यादातर उद्योग बडे पैमाने पर छंटनी के बारे में बात कर रहे हैं और रोजमर्रा की जरुरी चीजें के दाम अभी से आसमान छूने लगी है ।2020के मई दिवस पर हमारी मांग है कि अर्थव्यवस्था को फिर से खडा करने और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कोविड संपत्ति कर लगाया जाय ।जाति श्रम का नहीं बल्कि श्रमिकों का विभाजन है मई दिवस इन्ही श्रमिकों की एकता का दिन है ।आज जब वैश्विक पूंजीवाद और मानव जाति के अस्तित्व के बीच का विरोध इतना साफ हो गया है तो एक नयी और बेहतर दुनिया बनाना अब बिलकुल जरुरी है ।मई दिवस डढवा पंचायत के कोरिया गांव में कामरेड सलीम अंसारी एवं सीताराम यादव, छोटन मरांडी के नेतृत्व में मनाया गया ।कियाजोरी पंचायत के भलसुमभा पार्टी कार्यालय में कामरेड फूचन टूडू एवं कामरेड शाहिद अंसारी के नेतृत्व में मनाया गया ।बोंगी पंचायत में जिला कमिटी सदस्य कामरेड संजय राय, सुबोस राय, माइकल हांसदा, सकलदेव राय के नेतृत्व में मनाया गया सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम में शिवन राय, राधे साह, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किसकू, अशोक शर्मा, हेमंत साह खूबलाल राणा आदि मौजूद थे
रिपोर्टर