
राजद के युवा नेता अभिषेक कुमार ने लोगों को मास्क व साबुन का वितरण किया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 02, 2020
- 313 views
चकाई से टेक नारायण कुमार की रिपोर्ट
चकाई ।। चकाई विधायक सावित्री देवी के सौजन्य से प्रखंड के सरौन पंचायत के विभिन्न गांवों मे शुक्रवार को घूम- घूम कर दर्जनों जरूरतमंद गरीबों के बीच राजद के युवा नेता अभिषेक कुमार ने लोगों को मास्क व साबुन का वितरण किया। वहीं उन्होंने लोगों के बीच सामग्री वितरण करने के साथ लोगों को लाॅकडाउन को सफल और महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मौके पर राजद युवा नेता रोहित कुमार यादव,संतोष यादव, सुबोध कान्त रंजन, अभिषेक यादव, कुणाल कुमार, मुन्ना यादव, वाजिद आलम, मनोहर यादव, गौतम कुमार, वाजिद हाशमी,अनील कुमार,ललन पासवान, लालू कुमार ललन इत्यादि लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर