कोविड 19 : कल्याण डोम्बिवली मनपा तेजी से बढ़ रही डबल सेंचुरी की ओर

रोहित शुक्ला की रिपोर्ट

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका अब डबल सेंचुरी की तरफ तेजी से बढ़ता जा रहा है जिस तरह आंकड़े आ रहे है ऐसा लगता है अगले तीन दिनों में यहां पर पीड़ितों की संख्या डबल सेंचुरी को पार कर जाएगी ।

इसी क्रम में आज भी 12 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गए है पाये गए है इस नए आंकड़े के साथ अब कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या 181 हो चुकी है 

कल्याण -डोम्बिवली क्षेत्र में आज 12 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे मांडा टिटवाला में 2 महिला व 2 पुरुष, डोम्बिवली पूर्व मे 2 पुरुष, कल्याण पश्चिम में 3 पुरुष तो कल्याण पूर्व में 3 पुरुष कोरोना संक्रमित पायी गयी है इसके साथ ही कल्याण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 181 हो गयी है अब तक कुल 60 लोग डिस्चार्ज हो चुके है और 118 लोगो का उपचार अभी जारी है । 

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 37, कल्याण पश्चिम में 24, डोंबिवली पूर्व में 61, डोंबिवली पश्चिम में 43, मांडा टिटवाळा में 10 तथा मोहने में 6 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट