लॉक डाउन जिस तरह पहले से लागू है उसी तरह आगे भी लागू रहेगा - भाष्कर रंजन झाझा डीएसपी

देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। झाझा डीएसपी भाष्कर रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जमुई वासियों से निवेदन किए हैं कि जिस तरह हम लोग अब तक लॉक डाउन का सख्ती से पालन किये हैं जिसके परिणाम स्वरूप जमुई जिला वर्तमान में ग्रीन जोन में बना हुआ है यह हम लोगों के लिए खुशी की बात है ज्ञात हो कि दिनांक 4 /05 / 2020 से लॉक डाउन को भारत सरकार के द्वारा 14 दिनों के लिए बढ़ाया गया है परंतु यह बात प्रकाश में आ रहा है कि कुछ लोगों में गलतफहमी है कि ग्रीन जोन में लॉक डाउन से छूट दिया गया है लेकिन सभी जमुई वासियों को बताना चाहता हूं की लॉक डाउन जिस तरह पहले से लागू है उसी तरह आगे भी दिनांक 17 / 5 / 2020  तक लागू रहेगा आप सभी जमुई के वासियों से निवेदन है कि जिस तरह अब तक आप लोग संयम और समझदारी से लॉक डाउन का पालन किए हैं उसी संयम और समझदारी से आगे भी लॉक डाउन का पालन करें . मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि प्रवासियों जो कि अपने घर लोट रहे हैं  ऐसे में प्रवासियों को रखने की व्यवस्था क्या किया गया है तो उन्होंने बताया कि प्रखंड लेवल पर झाझा अनुमंडल में तीन प्रखंड है और प्रत्येक प्रखंड मैं कई आशु लेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें 500 से 600 बेड का प्रत्येक प्रखंड लेवल पर व्यवस्था किया गया है जो भी प्रवासी आएंगे उन्हें कम से कम 21 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रहना है और बाकी लोगों से भी विनती है कि अगर उनके आसपास कोई भी प्रवासी आते हैं तो उन्हें आशु लेशन वार्ड में भेज दें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट