
एक ट्रक की चपेट में आने से एक युवक जख्मी बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर रेफर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 03, 2020
- 304 views
शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से नीलेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई सोनो ।। बाजार में सामान लोड कर निकलने का प्रयास कर रहे एक ट्रक वाहन के द्वारा सोनो निवासी राजकुमार बर्मा का पुत्र मौनू कुमार चपैट मे आ गया और उसकी बॉयें पॉव गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो ले जाया गया जहां पर उपस्थित डाक्टर सुजित कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जमुई रैफर कर दिया गया । बताया जाता है कि ट्रक वाहन चालक सुनिल यादव के द्वारा सोनो बाजार में लहसुन से भरी बौरे को लोडकर अपनी ट्रक वाहन को जैसे ही स्टार्ट कर निकलने का प्रयास किया तभी मौनु बर्मा उक्त ट्रक वाहन की चपैट मे आ गया , जिस कारण उसकी एक पॉव बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है । यहां बताते चलें कि जख्मी मौनु बर्मा मैहनत मजदुरी कर अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करता था लेकिन गंभीर रूप से जख्मी हो जाने के कारण बाल बच्चों के पेट की भुख मिटाने के लिए भारी नौबत आ गई है
रिपोर्टर