
डीलर ने कार्डधारी को दिया कम अनाज, शिकायत करने पर कहा अनाज लेने लायक नहीं
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 03, 2020
- 616 views
झारखंड ।। देवघर के देवीपुर प्रखंड के टटकिओ पंचायत अंतर्गत टटकिओ गांव के डीलर इंद्रदेव तुरी ने कार्डधारकों को कम अनाज का वितरण कर रहा था। जब वेलोगों ने इसका विरोध किया तो वह कहा कि शिकायतकर्ता अनाज लेने लायक ही नही है। वहीं कार्डधारकों ने यह भी कहा कि लॉक डाउन में पर्यवेक्षक गोपाल सिंह पारा शिक्षक के उपस्थिति में कम चावल दिया जा रहा था। जब उससे कहा गया तो उसने जितना कम चावल डीलर के द्वारा दिया गया था, उसे पुनः देने की बात कह रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने एमओ कमलेश झा को मोबाइल पर शिकायत देने पर कहा लिखित आवेदन दीजिये, मौखिक कुछ नहीं सुना जायेगा। कार्डधारकों का कहना है कि चावल वितरण में डीलर इन्द्रदेव तुरी द्वारा बराबर मनमानी करता है और जो शिकायत करता है तो उसका कार्ड रदद् कराने की धमकी देते हैं। इस बावत डीलर से पूछे जाने पर कहा कि शिकायतकर्ता चावल लेने लायक ही नहीं है।
रिपोर्टर