
चकाई के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ठाढ़ी में पूर्व विधायक सुमित सिंह ने भेजा राहत सामग्री
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 04, 2020
- 282 views
चकाई ।। चकाई पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह लॉकडाउन के कारण क्षेत्र से शारीरिक रूप से दूर हैं। लेकिन मानसिक रूप से यही मौजूद हैं, निरंतर पूरे क्षेत्र की जानकारी लेकर निजी कोष से मदद मुहैया करवा रहे हैं।उनका कहना है कि पीड़ित मानवता की सेवा भगवान की सेवा के समान है। नर की सेवा नारायण की सेवा है।देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे दाने-दाने को मोहताज़ लोगों के बीच बीते एक माह से JDU नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की ओर से लगातार राशन सामग्री भेजी जा रही है। आज पुनः चकाई के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ठाढ़ी पंचायत के सतपोखरा, नौकाडीह, बलीटांड़, पेसराहाडीह सहित दर्जनों गांवों में 192_गरीब असहाय परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। इससे पूर्व भी लॉक डाउन के बाद दाना-पानी के लिए लालायित सोनो-चकाई के लोगों को बीते सवा माह से राशन उपलब्ध कराते आ रहे हैं। मौके पर चकाई के उप प्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी जी, पंचायत समिति सदस्य रमेश हेम्ब्रम जी, सुरेश वर्णवाल जी, मनोज हेम्ब्रम जी, श्रीमती नुगनी हांसदा जी, काशी झा जी, मंटू उपाध्याय जी आदि उपस्थित थे।इसके अलावे सोनो प्रखंड अंतर्गत ढोंढ़री पंचायत के सरधोडीह,तेतरिया,लीलाबथान, सकियाटांड़ के अलावे लोहा पंचायत के सुखासन,सलैया, भलगोहा, रघुनाथा,गधवाड़ा, खोदवाटांड, सहित दर्जनों गाँवों में जा जाकर उनके समर्थकों द्वारा गरीब जरूरत मंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर समाजसेवी पंचानंद ,प्रभुराम, चंद्रशेखर सिंह,मनोज मण्डल,ललन यादव,दिवाकर मण्डल,सुरेश दास,चरखु तुरी,कपिलदेव मंडल,सकलदेव मण्डल,अगरवाल तुरी,जदयू मीडिया प्रभारी विशाल कुमार,रमेश टुड्डू ,बालदेव सोरेन जी,सुरेंद्र मुर्मू, दिलीप मुर्मू,बाबूलाल मरांडी ,आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर