वन विभाग की टीम ने सोनो मे लाखों रुपए मुल्य की हरी लकड़ीयां बरामद की

देवेन्द्र कुमार के साथ सोनो से नीलेश कुमार की रिपोर्ट 

जमुई / सोनो ।। चरका पत्थल थाना क्षेत्र अंतर्गत नैयाडिह पंचायत के देबीडीह गांव में गुप्त सूचना के आधार पर जंगल से काटकर रखा संखुआ प्रजाती की मोटी ओर हरी लकड़ियां  बन विभाग की टीम ने बरामद करने में सफलता हासिल की है । काटी गई सभी कच्ची लकड़ियां को लेकर नामित व्यक्तियों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है । बताते चलें कि एक तरफ जहां पुरा देश कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है वहीं जंगलों के किनारे बसे लोग जंगलों से हरी ओर कच्ची किमती लकड़ियां काटकर ना सिर्फ विभाग को लाखों रुपए का चुना लगा रहा है बल्कि प्रर्यावरण को भी दुषित कर रहा है । सुत्र बताते हैं कि नैयाडिह पंचायत अंतर्गत देबीडीह गांव से केवल मात्र एक किलो मीटर दूर कर्माटॉड़ गांव में बिना किसी कागजातों के अवैध रूप से बड़े बड़े आरा मील का संचालन किया जा रहा है , जिसमे स्थानीय प्रशासन व विभागिय पदाधिकारियों की मिली भगत है । जिस कारण जहां अवैध रूप से संचालित आरा मील के माफिया मालामाल होते जा रहा है वहीं विभाग को करोड़ों रुपए का नुक़सान हो रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट