प्रदेश में फंसे बिहारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज एवं अपमान कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे - विनोद यादव (उर्फ) फुटलकापार

देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद यादव (उर्फ) फुटलकापार ने संवाददाता से बातचीत की ओर कहा कि देश के विभिन्न राज्य जैसे सूरत, बेंगलुरु,गुजरात, दमन में फंसे हुए जो भी बिहारी है उस बिहारी को पुलिस सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर मारपीट कर रहे हैं ये गलत है। मै सभी बिहारी भाई को अपने राज्य में लाने मांग बिहार सरकार से कोशिश कर रहे है। और बिहार सरकार से मेरा अनुरोध है कि हर राज्य में फंसे बिहारी को उन राज्यों के प्रशासन से बातचीत कर कहा जाए कि बिहारियों पर मारपीट ना करें अन्यथा अगर एक भी बिहारी को मरने की खबर मिला तो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके लेकर सड़क से लेकर संसद तक जनता भवन से लेकर देश विदेश के अखबारो टीवी चैनलों तक  गर्दा गर्दा कर देंगे। देश के हर एक राज्य के अधिकारी याद रखें बिहारियों में इतना दम है जितना आप की कलम और आपके पेपर में है ओर आपके सरकार में उतना हम बिहारी सत्तू चुडा लिट्टी चोखा में दम हैं जब तक मेरी सांस रुक नहीं जाती तब तक हम बिहारी पर राज्य के प्रशासन लाठी चार्ज करते हैं यह कहां का न्याय है और ऐसे प्रशासन को किस अधिकारी ने लाठीचार्ज का आदेश दिया कि जब लोग मुसीबत में पड़े तो पीट-पीटकर हत्या कर देना पीट पीटकर जख्मी कर देना यह कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा हम बिहारी पर राज्य के अधिकारियों सांस ओर ताकत मिलती हैं।

 वहीं दूसरी और बिहार सरकार पर जमकर ताना कस कर कहा कि आपके पास शासन व्यवस्था सही नहीं है इसे जल्द सुधार करें अन्यथा आने वाले समय में एक बिहारी सब पर भारी पड़ सकता है। और उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार अगर सक्षम नहीं है तो हमें अनुमति दें हम अपने संघ के तरफ से यह आह्वान करते हैं कि हम बिहारी भाइयों को अपने राज्य अपने जिला अपने प्रखंड में लाने पर काबू पा सकेंगे वहीं बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर फर्जी बताया जो कि बेहद निंदनीय है और बिहार सरकार के जारी किए हुए नंबर एक भी सही नहीं है ऐसे में सरकार घोर अनियमितता देखी जा रही है यह जनता के लिए बेहद निंदनीय साबित होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट