
सांसद के सौजन्य से आदर्श ग्राम बटिया में सभी घरों को सैनिटाइज किया गया .
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 10, 2020
- 377 views
शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवादाता नीलेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई सोनो सॉसद चिराग पासवान के सौजन्य से रविवार को आदर्श ग्राम बटिया बाजार स्थित सभी घरों व दुकानो मे छिड़काव कराकर सैनिटाइज किया गया है । मौके पर उपस्थित लोजपा जिला अध्यक्ष रुबैन कुमार सिंह एवं सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी शुभाष पासवान ने संयुक्त रूप से बताया कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के द्वारा गोद लिये गये बटिया बाजार स्थित तमाम दुकानों एवं घरों को छिड़काव कराकर सैनिटाइज किया जा रहा है । छिड़काव एवं सैनिटाइज का शुभारंभ बाबा झुमराज मंदिर बटिया से किया गया पासवान बताया कि महामारी कोविड 19 से अभी तक जमुई सुरक्षित हे जिसका मुख्य कारण हे लॉक डाउन का अनु पालन उन्होंने लोगों को आगे भी लॉक डाउन का पालन करते रहने मास्क का प्रयोग करने एक दुसरे से दुरी बनाये रखने एवं हमेशा अपने हाथों को साबुन से धोने का सुझाव दिये । इस अवशर पर लोजपा के पुर्व जिला प्रधान महासचिव संतोष कुमार पासवान के अलावा बिनोद मंडल राकेश कुमार तथा पिंटु कुमार आदि मौजूद थे बताते चलें कि सैनिटाइज कर रहे कर्मियों को स्थानीय लोगों ने फुल माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए हौशला बढाया
रिपोर्टर