17 मई से पहले कई चीजों में मिल सकती है छूट, सरकार ने तैयार किया प्लान, सीएम की मुहर का इंतजार

झारखंड ।। केंद्र सरकार की तरफ से तीसरे लॉकडाउन में मिली छूट को झारखंड में लागू नहीं किया गया था. सरकार का कहना था कि झारखंड में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर लौटेंगे, ऐसे में लॉकडाउन में छूट विनाशकारी हो सकता है. इस बीच लगातार प्रवासी मजदूर और छात्र झारखंड में वापस आ रहे हैं.अब सरकार यह फैसला लेने जा रही है कि आखिर किस तरह से राज्य को फिर से पटरी पर लाया जाए. सभी चीजें बंद होने की वजह से राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. साथ ही लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं.इन्हीं सारी चीजों को लेकर सरकार के आला अधिकारियों ने एक हाईलेवल की बैठक की. बैठक में खाका तैयार किया गया कि आखिर कैसे धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जाए. ताकि 17 के बाद अचानक से लॉकडाउन खत्म होने के बाद आसानी से सारी दिक्कतें दूर हो जाए.17 से पहले ही मिल सकती है छूट, देर शाम सीएम करेंगे फैसला अचानक से 17 तारीख के बाद लॉकडाउन खुलने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में कुछ चीजों में 17 मई से पहले से ही छूट देने की व्यवस्था पर सरकार सोच रही है. ऐसी चीजें जो काफी जरूरी हैं और जिससे राजस्व का भी नुकसान भारी मात्रा में हो रहा है, उसमें सरकार छूट दे सकती है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट