
बिहार में मिले कोरोना के 7 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 714
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 11, 2020
- 273 views
पटना ।। बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को रिकार्ड 85 नए केस सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. इस वक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 7 नए केसों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 714 हो गया है ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को दूसरी अपडेट जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की दी गयी जानकारी के मुताबिक जो सात नये मामले सामने आए हैं, उसमें तीन पटना जिले के हैं. पटना के अथमलगोला से 45 और 60 साल के दो पुरुष मरीज मिले हैं जबकि बेलछी से 45 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.वहीं भागलपुर के लोदीपुर से 21 साल का युवक, सुल्तानगंज 40 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. वहीं गोपालगंज जिले के विजयपुर से 34 और 22 साल का युवक पॉजिटिव पाए गये हैं ।
बिहार में अब तक कुल 714 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 358 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मई महीने में सबसे ज्यादा राज्य के अंदर 4 लोगों की मौत कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई है. बिहार में अभी भी 350 एक्टिव केस हैं. जिसके कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल है. बता दें कि बिहार अब प्रवासी मजदूरों में संक्रमण फ़ैल रहा है. अब तक तक़रीबन 150 से ज्यादा प्रवासी मजदुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उधर, भारत में कोरोना के कुल 67,152 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 20,916 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल कुल 44029 ऐक्टिव केस हैं. इसके अलावा इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 2,206 लोगों की मौत हो चुकी है ।
रिपोर्टर