
पंचमुखी हनुमान मंदिर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 15, 2020
- 279 views
शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से नीलेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। सोनो प्रखंड छेत्र के बटिया मे एकमात्र बिशाल पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शौसल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित महात्माओं के द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया है । बताते चलें कि पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा बिति एक वर्ष पूर्व आज के दिन संपन्न कराया गया था , एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय भव्य राम चरित मानस नामक महायज्ञ का आयोजन किया गया था । इधर मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कर रहे मंदिर के पुजारी मिथलेश पॉडेय एवं सुरेश पॉडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि सुंदरकांड का पाठ किये जाने से एवं बजरंगबली की असीम कृपा से देश मे फैल रही कोरोना वायरस महामारी निश्चित रूप से समाप्त होगी । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य पुजारी श्री मिथलेश पॉडेय , आचार्य के रूप में श्री सुरेश पॉडेय तथा शास्त्री एवं सहयोगी के रूप में श्री रोहित कुमार पॉडेय के अलावा यजमान के रूप में बलभद्र बरनवाल , मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान , सचिव राजेश गुप्ता एवं सदस्य प्रहलाद बरनवाल , समाज सेवी भरथ प्रसाद बरनवाल एवं गौरीशंकर बरनवाल बिनोद बरनवाल , लललु कुमार बरनवाल , के अलावा दिनदयाल यादव , उमेश बरनवाल , शुभाष ठाकुर , आशिष बरनवाल तथा गोपाल प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे ।
रिपोर्टर