
CRPF कंपनी जी 47 एवं कंपनी कमांडर सी47 के संयुक्त छापेमारी में रोहतास एवं कैमूर का कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 15, 2020
- 501 views
भभुआ से अशुतोष कुमार सिंह
भभुआ(कैमूर) ।। अधौरा थाना क्षेत्र के ग्राम दुग्ध के जंगल मे दुर्गावती नदी के किनारे पहाड़ी खोह में से दो केन बरामद हुआ था जिसे सी आर पी एफ टीम के द्वारा निष्क्रिय किया गया इसी क्रम में आज 15/05/2020को अधौरा में सी आर पी एफ कंपनी जी47 एवं कंपनी कमांडर सी47 तियरा कला थाना यदुनाथपुर जिला रोहतास एवं अधौरा थाना के सयुंक्त छापेमारी में एक कुख्यात नक्सली भरदुल यादव पिता गोविंद यादव सा0 बेलदूरिया थाना चुटिया जिला रोहतास को ग्राम सड़की के जंगल से गिरफ्तार किया गया ये पूर्व में अनेक कांडो में अभियुक्त है जो कई वर्षों से फरार चल रहा था इनके बिरुद्ध कैमूर एवं रोहतास के जिले में निम्न कांड दर्ज है (1) अधौरा थाना कांड संख्या 25/2001 दिनांक 26/12/2001 धारा 147/148/149/302/307/323/325.....(2) अधौरा थाना कांड संख्या 15/2002 दिनांक 22/09/2002 धारा 147/148/149/341/302/भा0द0 वि0एवं 17 सी एल ए एक्ट( आरोप पत्रित)(3) अधौरा थाना कांड संख्या 25/2007दिनांक07/11/2007 धारा 17 सी एल ए एक्ट एवं 25(1-वी ) ए शस्त्र अधिनियम 4/5विस्फोटक पदार्थ (फिरार)(4)चुटिया थाना कांड संख्या 42/2002दिनांक 24/11/2002 धारा 147/148/149/353........(5) नौहट्टा थाना कांड संख्या 13/2003दिनांक 17/04/2003 धारा 147/148/149//353/307/427/120(क) भा0 द0 वि0........ आदि कई संगीन धाराओं में केस दर्ज है
रिपोर्टर