जमुई लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ का घेराव

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। लक्ष्मीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को राशनकार्ड बनाने में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जीविका दीदीयों ने बीडीओ का किया धेराव कर जमकर किया हंगामा । सूचना पर पहुंची पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ना पड़ा इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी 

जमुई राशनकार्ड बनाने में देरी और किसी का नाम जुटने तथा किसी का नाम हटने इन सब मामले को लेकर लोगों के सब्र का बांध टुटता जा रहा है राशनकार्ड नहीं बनने और राहत का राशन नहीं मिलने के कारण लोग आक्रोशित हो उठे मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड का जहां मुख्यालय पहुंचकर सैंकड़ों की संख्या में जीविका दीदीयों ने जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक कृष्णा भारद्वाज पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बीडीओ कार्यालय में पहुंचकर हंगामा करने लगे जीविका दीदीयों ने जीविका सीएम के द्वारा नए राशनकार्ड बनाने के लिऐ दिए आवेदन को मनमाने तरीके से जोड़ा हटाया जा रहा है हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने बल का प्रयोग कर जीविका दिदीयो को कार्यालय से बाहर निकाला सूचना पर जमुई एसडीओ लखिन्द्र पासवान एसडीपीओ रामपुकार सिंह पहुंचे और समझाकर मामले को शांत करवाया मौके पर एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने बीडीओ को पूरे मामले की जांच कर करावाई करने की बात कही 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट