
अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने मनाया किसान सम्मान दिवस
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 16, 2020
- 522 views
चकाई से एबी न्यूज़ के लिए टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
चकाई ।। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान देशव्यापी कार्यक्रम के तहत चकाई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भाकपा माले के जनसंगठन अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने मनाया किसान सम्मान दिवस ।किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्ले कार्ड किसान महासभा का झंडा के साथ सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए किसानों के सम्मान में नारा लगाया ।अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य कार्यकारणी के सदस्य एवं जिला सचिव किसान नेता मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोरोना महामारी विपदा में डाक्टर, नर्स, पुलिस,सफाईकर्मी सभी को सम्मानित किया गया ।परंतु जिस किसानों के मेहनत से पूरी दुनिया अपने पेट की ज्वाला शान्त करती है न तो उन्हें सम्मान के नजरिए से देखा जाता है और न तो किसानों के मेहनत की सही कीमत दी जाती है, आज अन्न दाता किसान के सम्मान में अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा किसान सम्मान दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है ।आज तक सभी सरकारों के द्वारा किसानों की उपेक्षा की गयी है जो किसान अपनी हाड़तोड़ मेहनत के बदौलत पूरी दुनिया का पेट भरते हैं जिनके उपजाये अन्न के बदौलत पूरी दुनिया का पेट इस विपदा के वक्त भी भर रहा है उन किसानों की उपेक्षा करना साफ तौर पर सरकार की मंशा को ही दर्शाता है ।अखिल भारतीय किसान महासभा की और से हम मांग करते हैं कि किसानों के उपर जितने भी तरह के कर्ज हैं सभी कर्ज माफ किया जाय, सभी फसलों का c 2जोडकर डेढ गुणा कीमत तय किया जाय एवं किसानों के सभी फसलों का सरकारी खरीद की गारंटी किया जाय लाॅकडाउन एवं खराब मौसम के कारण बर्बाद फसलों के लिए 25हजार रुपया प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाय ।वहीं राज्य की नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए किसान नेता शिवन राय ने कहा कि जमुई जिला के किसानों के साथ राज्य सरकार भेदभाव कर रही है जबकि जमुई जिला में भी बर्षा एवं ओलावृषटि के कारण किसानों की सब्जी एवं दलहन, गेंहू,आम की फसलों का भारी नुकसान हुआ है परंतु जमुई जिला के किसानों को इनपुट सब्सिडी से बाहर करना सरकार की किसान विरोधी नीतियों को दर्शाता है सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में में राधे साह, हेमंत साह, सीताराम गोस्वामी, अशोक शर्मा, प्रकाश गोस्वामी, दुलमपुर पंचायत के चरका गांव में कामरेड जयप्रकाश दास, डढवा पंचायत के कोरिया गांव में मोहम्मद सलीम अंसारी, धनेशवर यादव, सीताराम यादव, छोटन मरांडी, बोंगी पंचायत के हिंडला गांव में संजय राय, बाजो ठाकुर, मैनेजर सिंह, सुबोस राय, रामसिंहडीह पंचायत के केरवाटांड में बसंत सिंह, लेजरुश मरांडी, बामदह पंचायत के खरीखाद में खूबलाल राणा के नेतृत्व में किसान सम्मान दिवस मनाया गया ।
रिपोर्टर