
जमुई में कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या हुई 03
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 16, 2020
- 283 views
जमुई ।। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 से बढकर तीन हो गयी है। पहला पोजिटिव जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत एक गांव का पाया गया था। उक्त व्यक्ति के संपर्क में तत्काल रहने वाले कुल 19 लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना जांच भेजा गया था। शुक्रवार की देर शाम आये रिपोर्ट में सोनो व झाझा के एक-एक युवक का जांच रिपोर्ट पोजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव के टिवटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सोनो प्रखंड के 28 वर्षीय युवक एवं झाझा प्रखंड के 30 वर्षीय युवक का कोरोना जांच पोजिटिव पाया गया है। इसके बाद सदर अस्पताल के डीपीएम शुधांशु लाल ने भी पुष्टि करते हुए बताया की ये दोनो युवक भी पिछले रविवार को मुंबई से आया था। वहीं जिले में तीन कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने से लोगों में हडकंप मच गया है। लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
रिपोर्टर