
समाजसेवी मुकेश कुमार यादव के द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 16, 2020
- 534 views
देवघर देवीपुर ।। आज राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता एव देवीपुर के समाजसेवी मुकेश कुमार यादव के द्वारा तमाम गांव- गांव घर- घर जाकर इस करोना महामारी में अपने जान को जोखिम मैं डाल कर सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया ।
तमाम ग्रामीण जनता से अपील भी किया कि बिना काम का घर से बाहर ना निकले जरूर काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले निकलते समय ध्यान रहे कि मास्क सेनीटाइजर इत्यादि का प्रयोग करें मौके पर कोकहारा सिमरा छोटा राजासर पांडुरायडिह के तमाम ग्रामवासी ने इस महामारी में मदद के लिए धन्यवाद दिया ।
रिपोर्टर