कोविड 19 : कल्याण डोम्बिवली में मिले 41 कोरोना पॉजिटिव, मरनेवालों की संख्या हुई 11

रोहित शुक्ला 
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली में  रविवार को रिकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए यहां पर अब तक सर्वाधिक 41 मरीज पाये गए है । इसी के साथ शहर में पीड़ितों की कुल संख्या 500 तक जा पहुची है इनमें 309 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 180 लोग डिस्चार्ज हो चुके है दूसरी तरफ मरनेवालों की संख्या भी बढ़कर 11 हो गयी है । 
 
शहर में शनिवार को 35 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे मांडा टिटवाला व पूर्व के मांडा टिटवाला, रिजेंसी व सांगोडा रोड में 3 पुरुष, डोम्बिवली पश्चिम के ठाकुरवाड़ी, उमेश नगर, नवापाडा, जयहिंद कॉलोनी, कोपर रोड, रेतिबन्दर, आनंदनगर एवम शास्त्री नगर में 6 पुरुष(1मृत) व 4 महिला, डोम्बिवली पूर्व के गांधी नगर, सोनार पाड़ा एवम मानपाड़ा रोड मे 2 पुरुष व 1 महिला,  कल्याण पश्चिम के ठाणगेवाड़ी, चिकनघर, वायले नगर, खड़कपाड़ा सर्कल व रेतिबन्दर रोड  में 7 पुरुष व 4 महिला, कल्याण पूर्व के तिसगाव, मंगलराघो नगर, नांदिवली, कैलास नगर, साईं बाबा नगर, कोलसेवाड़ी एवम लोकधारा में 11 पुरुष व 4 महिला कोरोना संक्रमित पाये गए है ।

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 149, कल्याण पश्चिम में 105, डोंबिवली पूर्व में 111, डोंबिवली पश्चिम में 99, मांडा टिटवाळा में 25, अंबिवाली में 3 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट