
1 जून से 200 ट्रेनों का होगा परिचालन, जसीडीह होकर तीन ट्रेन चलेंगी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 24, 2020
- 328 views
देवघर ।। भारतीय रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। इनमें तीन ट्रेन जसीडीह स्टेशन होकर चलेगी। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस रूट पर 18183 अप 18384 डाउन टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, 12303 अप और 12304 डाउन हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा सुपर फास्ट और 2023 अप 2024 डाउन पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को चलाने का आदेश दिया गया है। रेलवे की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, इन ट्रेनों में सफर करने के लिए सभी यात्रियों को ऑनलाइन टिकट लेना होगा। यात्रियों को सीट नंबर के अनुसार टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। गाड़ी आने के लगभग 90 मिनट पूर्व यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर आना आवश्यक होगा। इस दौरान यात्रियों को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिग करके ही प्लेटफॉर्म तक ले जाया जाएगा। यात्रियों के आवागमन के रास्ते अलग-अलग होंगे। साथ ही गाड़ी आने के पूर्व और जाने के बाद पूरे प्रतीक्षालय और स्टेशन को सैनिटाइज किया जाएगा।
रिपोर्टर