
जमुई के सोनो प्रखंड में करोना की एक और नए मरीज की पुष्टि कुल 29 हुआ
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 24, 2020
- 290 views
जमुई, चकाई ।। बिहार जमुई के सोनो प्रखंड में करोना की एक और नए मरीज की पुष्टि बता दें कि बीते दिन जमुई में करोना संक्रमण के बढ़ते मामले जमुई जिले के वासियों के लिए एक समस्या उत्पन्न हो गई है वही आज जमुई के सोनो प्रखंड में करुणा की एक और नई मरीज की पुष्टि हुई है बिहार के जमुई जिले में अब करुणा संक्रमण की संख्या बढ़कर हुई 28 जहां भारत में करोना संख्या के बढ़ते मामले आ रहे हैं वहीं बिहार के जमुई जिले में भी अब करोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती नजर आ रही है वहीं बीते दिन एक भी करो ना पॉजिटिव नहीं मिले थे वहीं अब दूसरे राज्यों के मजदूरों आने के बाद जमुई जिले में करोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हुई है वहीं जमूई जिला प्रशासन सजग है।
बाहर से आए मजदूरों को कोरोंटिन सेंटर मै रहने का मुख्यमंत्री नितीश कुमार और बिहार सरकार के द्वारा हर पंचायत और हर गांव में एक करण्टीन सेंटर की व्यवस्था की गई है जहां जिला प्रशासन इस मामले में सजग है वही जमुई में बीते दिन 11 मामले आए थे वही आज एक मामले आने से अब मे कुल करोना पॉजिटिव की संख्या 27 हो गई है करोना पॉजिटिव जारी बढ़ोतरी जारी है | डीएसपी सुधांशु लाल ने इस जानकारी की पुष्टि की बीते दिन बिहार सरकार ने छूट देने से सभी दुकान खोली जा रहे हैं जिसे करोना फैलने की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है ऐसे में आप सजग रहें और सोशलडिस्टन्सिंग का पालन करें | करोना कि इस महामारी में भारत ऐसे देश मैं सब कुछ सामान्य होने में समय लग सकता है|
बता दें कि बीते एक भी करना पॉजिटिव नहीं थे वहीं करना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए जमूई प्रशासन सजग हो गई है। जो भी प्रशासन के लिए एक समस्या उत्पन्न हो गई है पर वहीं बीते दिन झाझा में 8 और एक खैरा में 1 और दो सदर में 3 मामले सामने आए थे सभी मिलाकर 2 करोना पॉजिटिव की संख्या हो चुकी है 26 गृह मंत्रालय द्वारा लोक 0.4 लागू करने के बाद सभी दुकानों को खोल दिया गया तथा सुचारू रूप से वाहन चलने लगे इससे और भी समस्या उत्पन्न हो चुकी है।
रिपोर्टर