खाना नास्ता नही मिलने पर रोड पर उतरे प्रवासी मजदूर

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट


जमुई / सिकन्दरा ।। वैश्विक महामारी में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों ने भोजन और  नास्ता नहीं मिलने के कारण आज सुबह 10 बजे जमुई- सिकंदरा मुख्य 333 A सड़क को मिरचा-पाठकचक पंचायत के बसैया गांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास सड़क को बाधित कर दिया। जिससे दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सभी प्रवासी मजदूर स्कूल का बैंच निकालकर रोड के बीच बैठ गए। पुछे जाने पर प्रवासी मजदूरों ने बताया हम लोग 17 मई से  क्वारंटाइन सेंटर में आए हुऐ हैं, लेकिन हम लोगों को भोजन की व्यवस्था 20 तारीख से की गई है। आज तक हम लोगों को नास्ता भी  नहीं मिला  है, यही नही इस क्वारंटाइन सेंटर में ना तो बिजली की उचित व्यवस्था है ना ही सोने की सिकन्दरा अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिये थे कि बिजली और सोने के लिये दरी दिया जायेगा पर अभी तक कुछ भी नही मिला है  बिजली जाने के बाद अंधेरे में जिंदगी गुजारना पड़ रहा है। वही हम सब नीचे जमीन पर सोने को मजबूर है  हम लोगों के लिए कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। मजदूरों ने बताया कि अंचलाधिकारी के द्वारा कहा गया था कि कोई भी दिक्कत हो तो यहाँ के प्रधानाध्यापक से सम्पर्क करें परंतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमारी सुनीता से कहने पर उन्होंने यह कहा की हमे कोई पैसा नही दे रहा है हम अपने पैकेट से लगा कर खाना खिला रहे है और अब खाना बंद कर देंगे यही नही बल्कि आज से खाना को बंद भी कर दिया गया जानकारी के अनुसार यह क्वारंटाइन सेंटर में कुल 21 प्रवासी मजदूर है, जिनमें 12 रेड जोन महाराष्ट्र मुंबई से आए हुए हैं, सभी प्रवासी मजदूर बसैया गांव निवासी हैं। सड़क जाम की खबर मिलते ही अंचलाधिकारी विनोद कुमार चौधरी पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को समझा के आश्वासन देते हुए भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की तथा सारी समस्या का समाधान करने की बात कह कर। अबरुद्ध सड़क को पुनः चालू किया गया सही व्यवस्था नही रहने के कारण यहाँ 21 में से मात्र 12 प्रवासी मजदूर ही शेष रह गए हैं, जो रेड जोन से आए हैं। बाकी सभी अंचलाधिकारी के मौखिक आदेश पर होम क्वारंटाइन के लिए चले गए। इस कारण ऐसी व्यवस्था से ऐसे कई क्वारंटाइन सेंटर के मजदूर होम क्वारंटाइन करने चले गये है परंतु वो पालन नही करते है जिससे गाँव के लोग डर में अपनी जिंदगी जी रहे है ।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट