
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 25, 2020
- 263 views
भभुआ संवाददाता की रिपोर्ट
भभुआ (कैमूर) ।। कुछ दिन पहले फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट एक दूसरे धर्म और समुदाय के विरुद्ध किये जा रहे थे इस सूचना पर डी0 आई0 यू0 शाखा और पु0 अ0 नि0 राकेश कुमार रौशन थानाध्यक्ष भगवानपुर की एक टीम बनाई गई थी उसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान से छापेमारी कर अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार पिता सुरेश धोबी ग्राम रामगढ़ थाना भगवानपुर जिला कैमूर को पकड़ा गया था उसके पास दो मोबाइल बरामद किया गया था जिसके द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था और काफी अपमानजनक बाते एक दूसरे के विरुद्ध की गई थी इसी बीच एक अन्य पोस्ट प्राप्त हुआ था जिसमे दूसरे धर्म की बारे में आपत्तिजनक बातें कही गई थी जिसके सत्यापन के क्रम में अभियुक्त सहनेबज हुसैन पिता मो0 समशेर अंसारी ग्राम औसान थाना भगवानपुर में गिरफ्तार किया गया दोनों फर्जी नाम के अपना फेसबुक अकाउंट बनाये थे एयर अपना मोबाइल नंबर हिडेन कर दिए थे किंतु पुलिस की सूझ बूझ और तत्परता से दोनों की गिरफ्तारी संभव हुई और दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 87/2020 दिनांक25/05/2020 को धरा 420/407/468 भा0 द0 वि0 एवं 66(f) आई0टी0 एक्ट ,लगाकर जेल भेजी जा रहा है पहले भी अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार दिल्ली में भी जेल जा चुका है
रिपोर्टर