
लॉक डाउन से पिड़ित गरीबों के बीच अहम भूमिका निभाने वाले सोनो चंद्रदेव बरनवाल को मुस्कान फाउंडेशन संस्था ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 26, 2020
- 274 views
शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवाददाता नीलेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई / सोनो ।। जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र स्थित बटिया बाजार निवासी चंद्रदेव बरनवाल को इस विश्व व्यापी कोरोना महामारी मे हुए लॉक डाउन के दौरान उनके बहु मुल्य योगदान के लिए बिहार झारखंड की एक प्रसिद्ध संस्था मुस्कान फाउंडेशन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया है । यह सम्मान उन्हें पत्रकारिता के साथ साथ अपने व्यक्तिगत रूप से स्वयं के कोष से दलित पिछड़ों और क्षेत्र के क्ई गरीब परिवारों के बीच खाद्ध सामग्री का वितरण एवं मास्क आदि का वितरण के साथ ही लोगों को इस महामारी को लेकर जागरूक करने को लेकर दिया गया है । श्री बरनवाल के द्वारा बाहर के प्रदेशों से अपने घरों को पैदल वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी की व्यवस्था भी की गई है । बताते चलें कि श्री बरनवाल एक कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए लॉक डाउन की प्रारंभिक समय से ही वे गरीबों , असहायों एवं आम जनों की सेवा ओर सुविधा उपलब्ध करने मे वे अनवरत लगे हुए हैं ।
रिपोर्टर