आग लगने से तीन घर जल कर हुऐ राख

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट

जमुई ।। सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सबलबीघा पंचायत के जानसीडीह गांव से बीच बाहियर मे लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित चार घरों के पासवान टोला में मंगलवार को आग लग जाने से सभी घर जलकर राख हो गया। अधिक गर्मी रहने के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते घरे जल कर राख हो गयी घर मे  रखें अनाज, पैसे यहां तक कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक  सहित सभी जरूरी कागजात जलकर राख हो गया। बता दें कि जानसीडीह गांव में गाँव से हट कर एक छोटी सी बस्ती है पासवान टोला जिसमे कालेश्वर पासवान के चार पुत्र संजय पासवान, रामरूप पासवान, विजय पासवान, प्रमोद पासवान अपने अपने अलग-अलग फुस का घर बनाकर रह रहे थे। वहीं उनके सभी पुत्र आसपास काम करने गए थे इसी क्रम उनके बच्चों के द्वारा चूल्हे पर खाना बनाकर रखा गया। लेकिन चूल्हे में बचे थोड़ी सी आग की चिंगारी से पूरा घर इसकी चपेट में आ गया।चिलचिलाती धूप रहने के कारण एक चिंगारी से लगी आग की लपटें कलेश्वर पासवान के चारों पुत्र के घरों को अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख घर के सदस्य एवं ग्रामीण दौड़े लेकिन बिजली नहीं रहने से वहां पर मौजूद कोई समरसेबल भी साथ नहीं दे पाया। लेकिन वही मौजूद एक चापाकल के पानी से इतनी तेज आग की लपटों पर सिर्फ छींटे मारने के समान पानी मिल रहा था। वही  ग्रामीणों की सूचना पर सिकंदरा थाने के द्वारा मिनी दमकल वाहन भिजवाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखे खाने-पीने के सारे अनाज, कपड़े, पैसे, जरूरी कागजात भी जलकर खाक हो गया। वही मिनी दमकल के द्वारा आग को बुझाया गया। घर में आग को बुझाने में कलेश्वर पासवान खुद घायल हो गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट