
रात में आयी आंधी ने मचाई तबाही एक पेड़ का डाली गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 27, 2020
- 285 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। रात्रि करीब 12:00 बजे रात में इतनी तेज आंधी ने कई का आशियाना उजाड़ दिया तो किसी को चोटे आई . NPO झाझा हिल कॉलोनी में रहने वाले नकुल नामक युवक पर आम के पेड़ की बड़ी डाली टूट कर गिर गई जिसमें वह घायल हो गया नवयुवक संघ संयोजक सह समाजसेवी गौरव सिंह राठौर को जब इसकी जानकारी मिली वह तुरंत मदद करते हुए जख्मी को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां एक निजी अस्पताल में युवक का इलाज किया जा रहा है ।
रिपोर्टर