नवयुवक संघ के संयोजक की पहल पर लागातार जरूरतमंदों के बीच लंगर लगा कर दिया जा रहा है भोजन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, लेकिन हर दिन कमाकर खाने वाले लोग दो जन की रोटी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इस बीच जब से लॉक डाउन लागू हुआ है तब से लेकर आज तक लगातार नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के पहल पर उनके सदस्यों लगातार झाझा स्टेशन पर गरीबों ओर लाचार लोगों के बीचब लंगर लगा कर गरीब ओर लाचार लोगों को भोजन कराने का अभियान चला रखे हैं।  मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक इस महामारी से हम निकल नहीं जाते हैं तब तक हमारा सहयोग आम जनों के बीच चलता रहेगा और नवयुवक संघ की ओर से स्टेशन परिसर में लंगर का भी आयोजन चलाया जा रहा है जिसमें दो टाइम का भोजन वहां सैकड़ों जरूरतमंद को दिया जा रहा है. कोई भी आदमी भूखा न रहे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। बिना भेदभाव के सभी को राशन सामग्री वितरण किया जा रहा है। वितरण के दौरान इनके सदस्यों द्वारा शारीरिक दूरी का भी ख्‍याल रखा जा रहा है। इस मौके पर नवयुवक संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट