
एचएफएल ग्रुप ने लॉन्च किया स्वचालित सैनिटाइजर केविन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 28, 2020
- 231 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीन कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सिकन्दरा ।। जगदम्बा मंदिर के समीप आज एचएफएल ग्रुप ने स्वचालित सैनिटाइजर केविन को आम सभी लोगो को के लिए लॉन्च किया जिसमे संध्या 6:00 बजे एचएफएल ग्रुप लोगो ने बताया की इसमें कोई भी व्यक्ति स्वयं जाकर स्वचालित मशीन से सेनीटाइज हो जाएगा एच एफ एल के संस्थापक आनंद सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वचालित सैनिटाइजर केविन का फीता काट कर सिकंदरा थाना अध्यक्ष ध्रुव कुमार,एवं चरित्र शर्मा ने सामूहिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप केसरी, सहायक थाना अध्यक्ष मोहम्मद अफजल उल हक, राजकुमार केसरी, सुमन यादव, ओमप्रकाश केसरी, सुबोध केसरी, गोपाल पांडे , समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए एचएफएल ग्रुप के सदस्य पंकज आनंद अनुज केसरी प्रभात कुमार प्रियांशु सिंह सुमन कुमार साह अभिनव कुमार आदित्य कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर