
श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कराया जाएगा सर्वे- उपायुक्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 28, 2020
- 268 views
रिपोटर-जितनारायण शर्मा
गोड्डा झारखंड ।। झारखंड सरकार प्रवासी मजदूरों को अपने ही गांव, पंचायत तथा जिले में रोजगार मुहैया कराने हेतु प्रयास कर रही है इसके लिए मुख्य सचिव झारखंड सरकार के द्वारा सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया कि ग्राम स्तर पर सर्वे कराया जाए तथा प्रवासी मजदूरों का आंकड़ा प्राप्त कर उसकी डाटा एंट्री कराना सुनिश्चित करें। सर्वे में प्राप्त आंकड़ों के आधार पर स्किल मैपिंग करते हुए उन्हें योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उपायुक्त गोड्डा श्रीमती किरण पासी के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि पंचायत स्वयंसेवक तथा ग्राम स्तर पर गठित सर्विलांस टीम के द्वारा प्रवासी मजदूरों का सर्वे कराया जाए एवं आंकड़ों का डाटा एंट्री कराना सुनिश्चित करें। सर्वे के लिए विहित प्रपत्र तैयार किया गया है जिसमें श्रमिक का नाम, पता, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड एवं योग्यता/किसी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, पूर्व में किए गए कार्य की सूचना एवं राशन कार्ड उपलब्धता से संबंधित जानकारी आदि संकलित किया जाएगा। सर्वे के आधार पर प्राप्त आंकड़ों के अनुसार योग्यता अनुरूप प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। श्रीमती किरण पासी ने सभी से अनुरोध किया है कि सर्वे टीम को सहयोग करें तथा सही-सही सूचना प्रदान करें ताकि जिला प्रशासन श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
रिपोर्टर