
मैट्रिक परीक्षा में लखरानी प्रगतिशील आवासीय विद्यालय धनवे के बच्चों ने मारी बाजी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 29, 2020
- 348 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवादाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई ।। सिकन्दरा प्रखण्ड के महादेव सिमरिया के लखरानी प्रगतिशील आवासीय विद्यालय धनवे के छात्र,छात्राओं ने बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने गाँव का नाम रौशन किया है।यह विद्यालय विगत तीस बर्षों से निरन्तर रूप से सेवारत है।प्रति वर्ष यहाँ से दर्जनों की संख्या में मैट्रिक परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिला स्तर पर स्थान प्राप्त कर भी विद्यालय परिवार को गौरवान्वित करता रहा है ।प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण प्राप्त करने वाले छात्र ,छात्राओं में विकास कुमार 413अंक,मो0शहंशाह 398,प्रियांशु कुमार 385,करिश्मा कुमारी 385,सन्नी कुमार 380,ज्योति कुमारी 376,पुष्पा कुमारी 371,श्वेता कुमारी 370,अंकिता कुमारी 365, सोनाली कुमारी 361,मंयक कुमार 357,रविन्द्र कुमार 357, 341,प्रियंका कुमारी 349,शादिका मुशर्रफ 341,निक्कू कुमारी 321,सपना कुमारी 313,रितिकेश कुमार 310,मो0जमशेद 308,और शिवानी कुमारी 300अंक प्राप्त की है।उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य मनोहर कुमार सिंह एवं उप प्राचार्य भुवन रंजन ने दी।उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय विद्यालय सेवा में संलग्न विद्यालय परिवार के साथ-साथ अभिभावकों का भी है जिन्होंने विद्यालय व्यवस्था के प्रति विश्वास से विद्यालय को सेवा करने का अवसर प्रदान किया ।विद्यालय परिवार ने अपने ओर से उन सभी छात्र छात्रा तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं
रिपोर्टर