
देशव्यापी कार्यक्रम के तहत एपवा ने किया प्रदर्शन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 29, 2020
- 415 views
चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई चकाई ।। भाकपा माले के जनसंगठन अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा)की और से देशव्यापी कार्यक्रम के तहत चकाई प्रखंड के सगदनीडीह पार्टी कार्यालय के पास, बोंगी पंचायत के हिंडला गांव में, डढवा पंचायत के कोरिया, झौंसा, नौआडीह पंचायत के करुआपतथर गांव में एपवा संगठन से जुड़ी महिलाओं ने प्रदर्शन किया कार्यक्रम में सभी जगह सोशल डिसटेंसिंग का पालन किया गया ।सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में एपवा नेत्री शान्ति देवी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन किया बोंगी पंचायत के हिंडला गांव में एपवा की प्रखंड संयोजक सुनीता हांसदा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने मांगो से संबंधित प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया नौआडीह पंचायत के करुआपतथर में मालती देवी एवं बिजली देवी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन किया डढवा पंचायत के झौंसा गांव में एपवा नेत्री नानो देवी ने दर्जनो महिलाओं के साथ प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया ।बोंगी पंचायतके हिंडला गांव में महिलाओं को संबोधित करते हुए एपवा नेत्री कामरेड सुनीता हांसदा ने कहा कि आज देश में महिलाओं के उपर सबसे ज्यादा अत्याचार बढ़ा है ऐसे में महिलाओं को एकजुट होकर अपने हक अधिकारों की लड़ाई को लेकर घर और घर के बाहर संगठित होने की जरूरत समय की मांग है पितृसत्ता को एकजुट होकर ही तोड़ा जा सकता है ।कार्यक्रम में सभी जगह स्वयं सहायतासमूह से जुड़ी महिलाओं ने बडी संख्या में भाग लिया ।कार्यक्रम के माध्यम से सरकार से निम्नलिखित मांग किया गया-1-स्वयं सहायता समूह में जुडी सभी महिलाओं का कर्ज माफ किया ।
2-स्वयं सहायता समूह में जुडी सभी महिलाओं को ब्याज मुक्त पर्याप्त ॠण दिया जाय
3-माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा दिये गये कर्ज का भुगतान सरकार को करना होगा
4-हर समूह को उसकी क्षमता के अनुसार या कलसटर बनाकर रोजगार का साधन मुहैया कराया जाय
5-जीविका कार्यकर्ताओं को न्यूनतम 15हजार मासिक मानदेय दिया जाय ।कार्यक्रम में सविता देवी,सरिता देवी, उर्मिला देवी, पार्वती देवी, मंगरी देवी, किरण देवी, समावती देवी, मुन्ना देवी, रेशमी देवी, रिनकु देवी,आशा देवी, सुनीता देवी, मुनदेशवरी देवी ने नेतृत्व किया
रिपोर्टर