
देवीपुर चिप सदस्य के द्वारा बिजली का खंभा लगवाया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 29, 2020
- 454 views
देवघर ।। देवीपुर प्रखंड के अंतर्गत पंचायत जीत जोरी के ग्राम रामपुर एवं दास टोला एवं गोस्वामी टोला में आंधी तूफान के चलते गांव में बिजली का पोल गिर गया था जिसके चलते हैं पूरा गांव बिजली से बाधित था पप्पू सिंह के द्वारा देवीपुर जिला परिषद सदस्य श्री महेंद्र यादव को टेलीफोन से सूचना दिया इस सूचना पाकर जिप सदस्य महेंद्र यादव ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग देवघर एवं सहायक अभियंता विद्युत विभाग जसीडीह से बात कर आज जिला परिषद के सहयोग से सहयोग से ट्रैक्टर में पोल लोड करवा कर भेजा गया एवं गांव में युद्ध स्तर से काम भी चालू करवाया गया ताकि आज बिजली नसीब हो सके तीन-चार दिन से बिजली बाधित था इस कार्य को लेकर देवीपुर जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव को उस गांव के लोग बहुत बहुत बधाई दी ।
रिपोर्टर