अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज की ओर से करोना योद्धा को किया गया सम्मानित

शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवादाता नीलेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सोनो ।। अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज ( भारत ) की ओर से आज कोरोना महामारी से पिड़ीत लोगों के बीच बैहतर काम के लिए सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । जिसके लिए श्री बरनवाल उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करता हें । श्री बरनवाल ने कहा कि मे उन्हें यह विश्वास दिलाता हूं कि इस सम्मान के लिए मै सदेव उन्हें अपने हृदय में बसा कर रखुंगा । साथ ही निरंतर लोगों के लिए ईमानदारी पुर्वक भलाई का काम करता रहुंगा । बताते चलें कि अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज ( भारत ) के प्रेसीडेंट हरिओम कुशवाहा बीहार के द्वारा श्री बरनवाल को कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करते हुए कोविड 19 को लेकर पुरे देश में लागू लॉक डाउन से पिड़ित गरीब , महादलित एवं वृद्ध तबके के लोगों के बीच खाद्ध सामग्री एवं मास्क आदि का वितरण के अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दी गई जानकारी आदि को लेकर यह सम्मान दिया गया है । इसके पुर्व बिहार झारखंड के एक प्रसिद्ध संस्था मुस्कान एक छोटी सी पहल फाउंडेशन के प्रेसीडेंट संजय कुमार राजपूत एवं जैनरल सेक्रेटरी ठाकुर नरेश कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है , उन्हें भी दिल से आभार व्यक्त करता हूं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट