एक देशी कट्टा एवं एक बनावटी रायफल, दो जिंदा गोली के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भभुआ (कैमूर) ।। रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्लहपुर गाँव मे गुप्त सूचना मिली की  दिनांक 28/05/2020 को संध्या में  संजय तिवारी द्वारा गोलीबारी की जा रही है उक्त सूचना के आधार पर सत्यापन एवं करवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया पु0अ0नि0 राजीव रंजन सिंह एवं पु0स0अ0नि0 जयनरायण यादव एवं सहस्त्र बल शामिल थे उक्त टीम द्वारा ग्राम सदुल्लहपुर संजय तिवारी के घर पहुचे पुलिस को देखते ही दरवाजे बंद कर संजय तिवारी घर के अंदर छिप गया पुलिस के द्वारा काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नही खोला तो गाँव का बास का सीढ़ी लाकर छत के सहारे जाकर संजय तिवारी पिता स्वर्गीय सुदामा तिवारी को कब्जे लिया गया इससे   पूछ-ताछ की गई तो ये बताए की पड़ोसियों से झगड़ा झंझट होने के कारण फायर किये है पुलिस  के द्वारा संजय तिवारी के घर से रंगे हाथों एक देशी, कट्टा एक देशी बनावटी रायफल एवं 0.315 बोर का दो जिंदा गोली,दो मिस्फायर गोली एवं 15 खोखा बरामद किया गया है यह पूर्व से हत्या के प्रयास और रेप के मामले   में जेल जा चुका है, अभियुक्त संजय तिवारी को पिता स्वर्गीय सुदामा तिवारी ग्राम सदुल्लहपुर थाना रामगढ़ जिला कैमूर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है वही तत्काल पुलिस करवाई से एक बड़ी घटना  होने से बच गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट