जमुई में घटी बेहद शर्मनाक घटना

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई / सोनो ।। प्रखण्ड अन्तर्गत एक गांव मे एक अतिपिछडा परिवार से ताल्लुक रखने वाली आठ वर्षीय बच्ची का उसी गांव के सभ्य समाज के लड़को द्वारा कुकर्म किया गया था. यह धटना 20 तारीख को घटी थी. इस दुख की घड़ी में सांसद चिराग पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पहल पर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश भगत चंद्रवंशी समाज के प्रदेश के नेता संजय सिंह चंद्रवंशी वरिष्ठ नेत्री कंचन देवी समेत दर्जनों नेताओं ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत देने का काम किया . देश मे कहीं भी हो रहे कुकर्म की घटना पर जमुई की जनता मोमबत्ती जलाकर न्याय की बात करती है और आज अपने जिला मे कुकर्म होता है तो सभ्य समाज कुछ बोलना तक मुनासिब नही समझता है। सभ्य समाज के नेता गण खामोश होकर चुनावी लाभ हानि का फायदा देखकर आरोपित के घर रात के अंधेरे मे मिलने जाते है और आरोपी के घर से महज कुछ ही कदम पर अबोध पीड़ित बच्ची का घर है जिन्हे देखना तक जरूरी नही समझा जाता है क्योंकि वहां जाने से कोई राजनीतिक फायदा होने वाला नही है। आज माननीय उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं माननीय सांसद चिराग पासवान के पहल पर भाजपा के बिहार प्रदेश से आए अतिपिछड़ा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संजय चन्द्रवंशी , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार भगत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह , वरिष्ठ नेत्री कंचन देवी ,जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण के साथ पीड़िता के घर पहुंचा । गांव वालों ने बताया बच्ची तीन बजे दोपहर गांव के समीप ही खेल रही थी और उसके साथ गांव के लड़को द्वारा  कुकर्म किया गया । दुखद स्थिति यह है कि पीडित बच्ची का पिता की मृत्यु हो चुकी है । बच्ची चार बहन मे सबसे छोटी है . रहने को ढंग का घर नही है। झोपड़ी नुमा मिट्टी का घर है जो कभी भी धाराशायी हो सकता है । मैने इस पोस्ट मे अर्द्ध निर्मित घर का फोटो डाला है जो इन्दिरा आवास के तहत बनाया जा रहा था और घर बनवाने के क्रम मे बच्ची के पिता की मौत दुर्भाग्य से किसी दुर्घटना मे हो जाती है और मकान अधूरा रह जाता है। 

पीड़ित परिवार से मिलने क्रम मे जब सोनो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से बात किया गया तो पता चला इस घटना की जानकारी उन्हे नही है। सोचिए इस घटना को किस तरह दबाया जा रहा है । हमलोग अपने स्तर से पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने का प्रयास कर रहे हैं । वही सांसद प्रतिनिधि ने कहां की मै जमुई  जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध करता हूँ आप एक बार अपने स्तर से पीड़ित परिवार का दुख को जानने का कोशिश करे ताकि पीड़ित परिवार को कुछ मदद मिल सके और हो सके तो इसके अर्द्ध निर्मित घर का पूर्ण निर्माण करा दे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट